ओटीटी: 'चाचा विधायक हैं हमारे' में रॉनी का किरदार मेरी पर्सनालिटी जैसा जाकिर खान

चाचा विधायक हैं हमारे में रॉनी का किरदार मेरी पर्सनालिटी जैसा  जाकिर खान
अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रहे 'चाचा विधायक हैं हमारे' के तीसरे सीजन में रॉनी के रूप नजर आने वाले कॉमेडियन और एक्टर जाकिर खान ने अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की और कहा कि उनकी रियल और रील पर्सनालिटी काफी मिलती-जुलती है।

मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रहे 'चाचा विधायक हैं हमारे' के तीसरे सीजन में रॉनी के रूप नजर आने वाले कॉमेडियन और एक्टर जाकिर खान ने अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की और कहा कि उनकी रियल और रील पर्सनालिटी काफी मिलती-जुलती है।

अपने किरदार को लेकर जाकिर ने कहा, "अगर मुझे रॉनी के किरदार को समझाना हो तो, मैं कहूंगा कि उसका इरादा सही है, लेकिन तरीका गलत है। वह इन दो पहलुओं को संतुलित करने की कोशिश करता है।''

''मैं रॉनी के किरदार से जुड़ा हूं। रियल और रील पर्सनालिटी के बीच काफी समानताएं हैं। मैं उसके किरदार से कई स्तरों पर जुड़ा हुआ हूं। स्थितियों से निपटने के उसके दृष्टिकोण से लेकर प्रियजनों के साथ बंधन तक और कैसे वह हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहता है।''

जाकिर ने कहा, "इस नए सीजन में दर्शक उसकी असफलताओं, विश्वासघातों और वह उनसे कैसे उबरता है, देखेंगे। मेरा मानना है कि यह बदलाव ही इस सीजन को वास्तव में खास बनाता है, और हर कोई इसे देखने का आनंद उठाएगा।"

शो में अमृता खानविलकर, अलका अमीन, व्योम शर्मा, वीनस सिंह और कुमार वरुण भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यह अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 April 2024 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story