बॉलीवुड: हिंदी सिनेमा के प्रतिष्ठित व मधुर धुनों की पुरानी यादों को ताजा करने लिए जीनत अमान तैयार
मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। हिंदी सिनेमा की वरिष्ठ अभिनेत्री जीनत अमान हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित और मधुर धुनों की पुरानी यादों को ताजा करने लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा है कि वो पिछले पांच दशकों के शानदार धुनों को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने 1971 में प्रदर्शित फिल्म 'हरे' के मशहूर गीत 'दम मारो दम' की धुन के साथ कुछ बेहद रोमांचक चीज आने के संकेत दिए हैं।
उन्होंने हिंदी सिनेमा में सबसे प्रतिष्ठित और मधुर धुनों के पांच दशकों के प्रदर्शन की सराहना की। अभिनेत्री ने लिखा, मेरे पास आने वाले सोमवार को शेयर करने के लिए एक रोमांचक चीज है, जो आपकी पुरानी यादें ताजा कर देगा और आपके पैर थिरकने लगेंगे।
जीनत ने हाल ही में बताया था कि वह किसी आयोजन या समारोह में जाने से पहले अन्य चीजों के साथ गर्म पानी से स्नान करती हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी आयोजन से पहले, मैं तैयार होते समय शांति का एक पल ढूंढने की कोशिश करती हूं।
उन्होंने कहा, मैं एक चिड़चिड़ी आंटी के रूप में शुरुआत करती हूं और जीनत अमान के रूप में उभरती हूं।
गुजरे जमाने की शानदार अदाकारा जीनत अमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो, वो अभिनेता ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर अभिनीत "द रॉयल्स" फिल्म में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, चंकी पांडे और मिलिंद सोमण जैसे कई कलाकार भी शामिल हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Aug 2024 2:52 PM IST