पीएम मोदी जयपुर में 3 दिवसीय डीजी-आईजी सम्मेलन में भाग लेंगे
जयपुर, 2 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 5 से 7 जनवरी तक 3 दिन के लिए जयपुर में होने वाली डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। अमित शाह और पीएम मोदी एक दिन पहले 4 जनवरी को जयपुर पहुंचेंगे।
एसपीजी के अधिकारी पहले ही जयपुर में सुरक्षा की जांच कर चुके हैं और पुलिस मुख्यालय और जयपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था पर काम करना शुरू कर दिया है। बुलेट प्रूफ गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। गृह मंत्री तीन दिन तक सोडाला के पास एक गेस्ट हाउस में रहेंगे।
इस सम्मेलन में 28 राज्यों के डीजी और आईजी और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के आईजी भाग लेंगे। विधानसभा के पास एमएलए क्वार्टर में 150 से ज्यादा सरकारी अधिकारियों के रहने की व्यवस्था की गई है।
नए मॉडल के वाहन तैनात किए गए हैं, जबकि कुछ वाहन दूसरे जिलों से भी मंगवाए गए हैं। पीएम और गृहमंत्री के लिए दिल्ली से ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। जयपुर पुलिस के कमांडो तैनात कर दिए गए हैं और मंगलवार से विधायक आवास को जनता के लिए बंद कर दिया गया है। आठ जनवरी से क्वार्टर से सुरक्षा हटा ली जाएगी।
--आईएएनएस
एसजीके
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Jan 2024 10:43 AM IST