गौतमबुद्ध नगर में 5 बजे तक हुई 60.87 प्रतिशत वोटिंग

गौतमबुद्ध नगर में 5 बजे तक हुई 60.87 प्रतिशत वोटिंग
60.87 percent voting till 5 pm in Gautam Buddha Nagar
यूपी निकाय चुनाव
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। नगर निकाय चुनाव गौतमबुद्ध नगर जिले में आज सुबह सात बजे से से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया। जिले में 1 नगर पालिका परिषद दादरी व 5 नगर पंचायत, दनकौर, बिलासपुर, जेवर, जहांगीर पुर में चुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है। जबकि रबूपुरा नगर पंचायत में सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। शाम 5 बजे तक दादरी में 50.52 प्रतिशत, नगर पंचायत दनकौर में 62.28 प्रतिशत, बिलासपुर में 64.59 प्रतिशत, जेवर में 62.2 प्रतिशत, जहांगीरपुर में 64.80 प्रतिशत मतदान हुआ।

मंडल आयुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे. भी दादरी क्षेत्र में बने मतदान केंद्र पहुंची। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके साथ ही दादरी पुलिस द्वारा नगर निकाय चुनाव के समय 2 फर्जी वोट डालने वाले व्यक्तियों को मिहिर भोज बालिका डिग्री कालेज के बूथ नं. 63 और 64 से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के पास वोट डालने वाली पर्ची का मिलान पीठासीन अधिकारी द्वारा करने पर लिस्ट से मिलान नहीं हुआ। अभियुक्त राम खिलावन के पास से इकरामुद्दीन निवासी नई आबादी मेवातियान दादरी और अभियुक्त अहमद से बल्लू निवासी पीपल वाली मस्जिद मेवातियान दादरी गौतमबुद्धनगर के नाम से पाई गई। इसके संबंध में थाना दादरी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 May 2023 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story