लोकसभा चुनाव 2024: घोषणा पत्र पर पीएम मोदी के दावे के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष ने मांगा मुलाकात का समय, खुद पीएम को डिटेल बताएंगे खड़गे!

घोषणा पत्र पर पीएम मोदी के दावे के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष ने मांगा मुलाकात का समय, खुद पीएम को डिटेल बताएंगे खड़गे!
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिया फैसला
  • कांग्रेस के घोषणापत्र पर करेंगे पीएम मोदी से बातचीत
  • प्रधानमंत्री से मांगा समय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभाओं में कांग्रेस के घोषणपत्र पर हमलावर रूख अपनाया हुआ है। कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर पीएम मोदी कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। पीएम मोदी ने घोषणापत्र के जरिए कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार पर देश की संपत्ति मुसलमानों को बांटने का दावा किया है। इसके बाद से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इस देखते हुए अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के घोषणपत्र को लेकर पीएम मोदी से बातचीत करना का फैसला किया है। सूत्रों की मानें तो खड़गे पीएम मोदी को कांग्रेस के घोषणापत्र में किए गए दावों की स्पष्ट रूप से जानकारी देंगे। साथ ही पीएम मोदी से कांग्रेस के घोषणापत्र में दावों को जनता के बीच गुमराह न करने के बारे में चर्चा भी करेंगे।

पीएम मोदी से करेंगे यह अपील

जानकारी के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम मोदी से पार्टी के घोषणापत्र को लेकर मतदाताओं को असमंजस में ना डालने की अपील करेंगे। हाल ही में पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली में कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद सियासी बवाल मच गया था। पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत करने का निर्णय किया है।

राजस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित रैली में पीएम मोदी ने रविवार को कहा था कि अगर देश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह लोगों की संपत्ति को मुसलमानों में बांट देगी। पीएम मोदी ने कहा था कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब उसने कहा था कि देश की संपत्ति पर मुसलमानों का पहला अधिकार है।

पीएम मोदी ने दिया था यह बयान

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि यह शहरी-नक्सली मानसिकता की प्रवृति वाले लोग मेरी बहने और माताओं के मंगलसूत्र को भी नहीं छोड़ेंगे। पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में माताओं और बहनों के गोल्ड का हिसाब और जानकारी लेने की बात कही है। इसके बाद आपकी संपत्ति को अल्पसंख्यकों में बांटने देगी। प्रधानमंत्री ने यह भी दावा किया था कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में देश की संपत्ति पर मुसलमानों को पहला अधिकारी देने की बात कही थी। ऐसा करके कांग्रेस देश की संपत्ति को किसे बांटना चाहती है? कांग्रेस देश की संपत्ति को ज्यादा बच्चे वाले परिवार या घुसपैठियों को बांटेगी। क्या आपके मेहनत की कमाई इन घुसपैठियों को सौंपनी चाहिए? क्या आप इससे सहमत है?

Created On :   22 April 2024 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story