Rajasthan By Election Results: बिहार में मिली करारी हार के बीच कांग्रेस के लिए राजस्थान से आई अच्छी खबर, अंता उपचुनाव में मिली जीत

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के साथ देश के 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट भी आने लगा है। बिहार में करारी शिकस्त के बीच कांग्रेस को राजस्थान से अच्छी खबर मिली है। यहां से पार्टी के उम्मीद प्रमोद जैन भाया विजयी हुई हैं। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार को 15,594 वोटों से हरा दिया।
भाया चौथी बार जीते चुनाव
प्रमोद जैन भाया अंता से चौथी बार चुनाव जीते हैं। खास बात ये थी कि बीजेपी उम्मीदवार के साथ पांच मुस्लिम उम्मीदवार (मंजूर आलम, नौशाद, बिलाल खान, जामिल अहमद और दिलदार) उनके खिलाफ खड़े हुए थे। लेकिन, इसके बावजूद भी भाया ने इस चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की।
बीजेपी से मोरपाल सुमन थे उम्मीदवार
राजस्थान की एकमात्र सीट पर हुए इस उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी। लेकिन, प्रमोद जैन भाया ने यहां धमाकेदार जीत दर्ज की। राजस्थान बीजेपी आलाकमान ने इस उपचुनाव में मोरपाल सुमन को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे चुनाव हार गए।
बता दें कि अंता सीट राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के प्रभाव वाली मानी जाती है। वहीं मोरपाल सुमन को भी उनका करीबी माना जाता है। लेकिन, इस उपचुनाव में कांग्रेस की जीत भजनलाल शर्मा सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि माना जाता है कि जिस पार्टी की राज्य में सरकार होती है वही उपचुनाव जीतता है।
चुनाव में प्रमोद जैन भाया को 69462, भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 53868 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 53740 वोट मिले।
Created On :   14 Nov 2025 5:28 PM IST














