Bihar News: बिहार विधानसभा स्पीकर बनने के बाद प्रेम कुमार ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'सभी के विश्वास पर खरा उतरने की...'

डिजिटल डेस्क, पटना। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा में स्पीकर का पद मिला है। निर्विरोध रूप से विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मेरा अनुभव काफी पुराना है। 9वीं बार विधायक बना, नेता प्रतिपक्ष रहा और मंत्री भी रहा हूं। नियमों के हिसाब से ही सदन काम करेगा और चलेगा। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही मेरे लिए एक समार रहेंगे। सभी को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा।
क्या बोले स्पीकर प्रेम कुमार?
स्पीकर प्रेम कुमार ने प्रतिक्रिया दी कि हमको भी सबका सहयोग चाहिए है। यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। लोकतंत्र की परंपरा के अनुरूप ही सीएम नीतीश कुमार और तेस्जवी यादव ने मुझे स्पीकर की कुर्सी तक पहुंचाया है और बैठाया है। मैं दोनों ही नेताओं का स्वागत करता हूं, धन्यवाद करता हूं, उनको धन्यवाद देता हूं। मुझ पर जो जिम्मेदारियां दी गई हैं, उसमें सभी को साथ लेकर अच्छी तरह से सदन को चलाएंगे।
यह भी पढ़े -डॉ. राजेंद्र प्रसाद गांधी जी के साथी से लेकर भारत के प्रथम राष्ट्रपति बनने तक कायम रखी सादगी और त्याग की मिसाल
इमरजेंसी पर क्या बोले स्पीकर?
प्रेम कुमार ने इमरजेंसी का जिक्र करते हुए कहा है कि मैं साल 1974 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में शामिल हुआ था। मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मेंबर था। धीमे-धीमे ये और ज्यादा बढ़ गया। इसके बाद उस वक्त जननायक कर्पूरी ठाकुर, रामानंद तिवारी जी के साथ कई नेताओं से मुझे सानिध्य मिला है। इसके बाद आंदोलन लोकनायक जयप्रकाश नारायण की अगुवाई में चला गया। साल 1975 में इमरजेंसी लग गया था, इमरजेंसी में हमलोग जेल में चले गए थे।
यह भी पढ़े -पश्चिम बंगाल को पश्चिम बांग्लादेश नहीं बनने दिया जाएगा, एसआईआर पर टीएमसी को भाजपा का जवाब
बीजेपी सरकार बनी और फिर राजनीतिक यात्रा शुरू हुई- प्रेम कुमार
प्रेम कुमार ने आगे कहा कि जब वे जेल से वापस आए थे, उसके बाद 1977 में बीजेपी की सरकार बनी और फिर राजनीतिक यात्रा शुरू हुई थी। उसके बाद साल 1980 में बीजेपी में कदम रखा। साल 1980 से 1990 तक बीजेपी संगठन में काम किया और फिर 1990 से लगातार विधायक बनने का मौका मिला। साल 2015 में मैं नेता प्रतिपक्ष भी रहा था और साल 2005 से लगातार मंत्रिमंडल में रहा हूं।
Created On :   2 Dec 2025 5:55 PM IST












