बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'दिल्ली में बैठकर गणित निकालने वाले लोग आकर देखें हवा का रुख क्या है', आरा में PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

दिल्ली में बैठकर गणित निकालने वाले लोग आकर देखें हवा का रुख क्या है, आरा में PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के आगाज से पहले सियासी दल के नेता जमकर चुनाव प्रचार और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इस सिलसिले में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए के चुनावी घोषणापत्र और बिहार के विकास के लिए बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे लोग हवा का रुख नहीं समझ पा रहे हैं, बिहार की जनता एनडीए के साथ है। पीएम मोदी ने कहा कि अगले साल तक 1 करोड़ नए रोजगार दिए जाएंगे और इसके लिए पूरा खाका तैयार किया जा चुका है।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि 1.30 करोड़ महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं और एनडीए की सरकार बनते ही यह मदद और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “एक तरफ एनडीए का ईमानदार घोषणापत्र है तो दूसरी तरफ महागठबंधन का झूठ का पुलिंदा।”

उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को जंगल राज से बचाना है और एक बार फिर एनडीए की सरकार बनानी है। उन्होंने आगे कहा, “विकसित बिहार ही विकसित भारत का आधार है और इसके लिए मैं आपका साथ मांगने आया हूं।”

बिहार का मेड इन इंडिया का केंद्र बनाना है - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, "बिहार देश की सबसे बड़ी युवा आबादी वाले राज्यों में से एक है, इसलिए NDA बिहार में शिक्षा और कौशल पर बहुत जोर दे रहा है। हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा, बिहार का नाम करेगा। इसके लिए हमने आने वाले वर्षों में एक करोड़ रोजगार देने की घोषणा की है और यह सिर्फ घोषणा नहीं है, यह कैसे होगा, इसकी योजना भी जनता के सामने रखी गई है।"

उन्होंने आगे कहा, "आज दुनिया में मेक इन इंडिया को लेकर काफी उत्साह है। हमारा लक्ष्य बिहार को मेड इन इंडिया का केंद्र बनाना है। इसके लिए हम हजारों लघु और कुटीर उद्योगों के नेटवर्क को मजबूत करेंगे।"

Created On :   2 Nov 2025 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story