Mahua Seat Election Result: महुआ सीट से लालू के बेटे तेज प्रताप यादव की छूट रही पकड़, जानें किस पार्टी के उम्मीदवार से चल रहे पीछे

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में महागठबंधन पर एनडीए का पलड़ा भारी है। राज्य की 243 सीटों के शुरुआती रुझानों में एनडीए महागठबंधन पर हावी नजर आ रही है। बिहार की कई हाईप्रोफाइल सीटों पर एनडीए के नेता बढ़त बनाए हुए हैं। इस बीच महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे लालू यादव के बेटे और जेजेपी पार्टी के मुखिया तेज प्रताप यादव भी पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता संजय कुमार सिंह आगे चल रहे हैं।
यह भी पढ़े -बिहार चुनाव मतगणना एनडीए की बढ़त पर भाजपा नेताओं में उत्साह, बोले-जनता ने 'सुशासन' पर लगा दी मुहर
महुआ सीट से तेज प्रताप यादव पीछे
इसके अलावा महुआ विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर मुकेश रोशन आगे चल रहे हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर एआईएमआईएम के अमित कुमार और चौथे नंबर पर जेजेडी के मुखिया तेज प्रताप यादव चल रहे हैं। चुनाव आयोग की सुबह 11 बजे की काउंटिंग के मुताबिक,
संजय कुमार सिंह- 12897
मुकेश कुमार रौशन- 8794
अमित कुमार- 4569
तेज प्रताप यादव- 2121
खोखले साबित हो रहे तेज प्रताप यादव के दावे
बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव जीत के दावे कर रहे थे। लेकिन, अब उनके यह दावे खोखले नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर महुआ सीट से आरजेडी उम्मीदवार के लिए तेजस्वी यादव ने जमकर चुनाव प्रचार किया था। लेकिन, उनके पार्टी के उम्मीदवार भी पीछे चल रहे हैं।
मालूम हो कि, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से मैदान में उतरे थे। ऐसे में तेज प्रताप के लिए दोनों ही फैसले गलत साबित होते दिखाई दे रहे हैं। 2020 में तेज प्रताप हसनपुर से विधायक बने थे। लेकिन इस बार उन्होंने महुआ से लड़ने का फैसला लिया। हालांकि तेज प्रताप यादव के लिए ये सीट नई नहीं है। 2015 में वो इसी सीट से विधायक चुने गए थे।
राज्य की 243 विधानसभा सीटों की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई, जिसमें आयोग के मानकों के अनुरूप सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। ईवीएम की गिनती सुबह 8.30 बजे से शुरू हुई। दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान सम्पन्न हुए। महुआ सीट पर पहले चरण के तहत 6 नवंबर को वोटिंग हुई थी।
Created On :   14 Nov 2025 1:36 PM IST












