Bihar Assembly Election Exit Poll 2025: बिहार की 243 सीटों पर आए एग्जिट पोल्स में एनडीए का पलड़ा भारी, जानें किसको मिलेगी जीत और किसकी होगी हार?

बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं जिसमें एनडीए आगे नजर आ रही है। महागठबंधन भी एक पोल में सरकार बनाती हुई नजर आ रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। जिसमें एनडीए का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। लेकिन कुछ ही एग्जिट पोल्स हैं, जिसमें महागठबंधन को जीत हासिल हो रही है। ऐसे हम आपके लिए कुछ एग्जिट पोल्स के उदाहरण लाए हैं, जिसमें करीब 5 एग्जिट पोल्स के अनुसार एनडीए जीत रही है लेकिन एक पोल में महागठबंधन आगे नजर आ रहा है। तो चलिए उन एग्जिट पोल्स के बारे में जानते हैं...

एग्जिट पोल डीवी रिसर्च के मुताबिक, एनडीए को 137 से 152 सीटों के साथ बहुमत प्राप्त होगी तो दूसरी तरफ महागठबंधन को सिर्फ 83 से 98 सीट ही मिलेंगी।

पी मार्क के मुताबिक एनडीए 243 सीटों में से 142 से 162 सीटों के साथ जीत सकती है और महागठबंधन को 80 से 98 सीटें ही मिलने के आसार हैं।

मैट्रीज आईएनएस पोल में एनडीए 147 से 167 सीटों के साथ जीत की लाइन में है तो महागठबंधन को 70 से 90 सीटें मिलने की उम्मीद है।

एग्जिट पोल पीपल्स इनसाइट के मुताबिक, एनडीए को 133 से 148 सीटें मिलेंगी और महागठबंधन को 87 से 102 सीटें मिल सकती हैं।

पोल डायरी के हिसाब से एनडीए को 184 से 209 सीटें मिलने की संभावना है और महागठबंधन को सिर्फ 32 से 49 सीटें ही मिल सकती हैं।

महागठबंधन भी एक पोल में आगे

इनके अलावा कुछ ऐसे एग्जिट पोल्स हैं जिसमें महागठबंधन का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। जर्नो मिरर के अनुसार एनडीए को सिर्फ 100 से 110 सीटें मिलेंगी और महागठबंधन को 130 से 140 सीटों के साथ बहुमत मिलने की संभावना है। पिछले विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल्स पर नजर डालें तो क्या गलत और क्या सही है ये तो सभी को पता है। इस बार भी एग्जिट पोल्स में अनुमान लगाए गए हैं, तो देखना होगा कि 14 नवंबर को रिजल्ट में क्या सामने आता है।

Created On :   12 Nov 2025 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story