Bihar Election Result 2025: तेज प्रताप यादव ने आधी रात को मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर कही ये बात

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग पूरी हो गई है और आज शुक्रवार को मतगणना होने वाली है। इसके कुछ घंटे पहले गुरुवार की देर रात को लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव निरीक्षण करने मतगणना केंद्र पहुंचे। वे वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वे जनशक्ति जनता दल के चीफ भी है।
वे अपनी पार्टी के सिंबल पर चुनाव में उतरे हैं। वे आधी रात को राजनारायण कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का जायजा करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि व्यवस्थाएं सभी ठीक है।
इस दौरान मीडिया ने उनसे पूछा कि आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा था कि साल 2020 जैसा कुछ होता है तो इस बार नेपाल जैसा नजारा देखने को मिलेगा। इसके जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि वो तो फालतू आदमी है, उनकी बात का कोई मूल्य नहीं हैं। ये सब बेकार के लोग हैं।
सुनील सिंह के इस बयान पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा तो दल उनसे अलग है। अगर इस मामले में एफआईआर हुई तो बहुत अच्छी बात है। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई होना जरुरी है। तेज प्रताप से चुनाव आयोग के निष्पक्षता पर सवाल उठने वाला सवाल किया तो उन्होंने कहा हम अभी देखकर आए हैं, परेशानी वाली कोई बात नहीं हैं।
Created On :   14 Nov 2025 3:56 AM IST












