Bihar Election Exit Polls: '..ताकि बेईमानी को सही ठहराया जा सके', बिहार एग्जिट पोल्स पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान

..ताकि बेईमानी को सही ठहराया जा सके, बिहार एग्जिट पोल्स पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स में एनडीए एक बार फिर सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है। वहीं आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन को करारी हार मिलने का अनुमान लगाया गया है।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बिहार चुनाव के दोनों चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है। 11 नवंबर दो दूसरी व आखिरी चरण के मतदान खत्म होने के बाद तमाम सर्वे एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। अधिकतर सर्वे में एनडीए दोबारा सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है। वहीं महागठबंधन को एक बार फिर बड़ी शिकस्त मिलने की संभावना जताई जा रही है।

'..ताकि बेईमानी को सही ठहराया जा सके'

एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त दिखाए जाने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखा रिएक्शन दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए एग्जिट पोल और चैनलों के जरिए पहले से नैरेटिव तैयार करता है ताकि नतीजों में बेईमानी को जायज ठहराया जा सके।

'यूपी के एग्जिट पोल्स भी हमें हरा रहे थे'

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि एग्जिट पोल केवल भूमिका बना रहे हैं ताकि ये लोग बेईमानी कर सकें। यूपी के एग्जिट पोल में क्या दिखा रहे थे? हमें सब हरा रहे थे, हुआ क्या?

वहीं, दिल्ली ब्लास्ट पर अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने भूटान में आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, लेकिन सवाल वही है कि इंटेलिजेंस फेल क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जरूरी बात पर कुछ नहीं बोल रही। किसानों की मंडियों की ओर नहीं सोच रही। नई पीढ़ी सबको साथ लेकर चलना चाहती है।

बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से सरकार बनाने के लिए 122 पर जीत हासिल करना जरूरी है। चुनाव दो चरण 6 और 11 नवंबर को हुआ। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।

Created On :   12 Nov 2025 10:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story