Bihar Election Exit Poll 2025: पत्रकारों के एग्जिट पोल में JDU की बल्ले-बल्ले, लेकिन BJP को झटका! जानें महागठबंधन का क्या है हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़े में भले ही एनडीए की बंपर जीत का दावा किया जा रहा हो। लेकिन, पत्रकारों के एग्जिट पोल के नतीजे एनडीए में शामिल प्रमुख दल बीजेपी के लिए चौंकाने वाले हो सकते हैं। पत्रकारों के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 15 से अधिक सीटों पर नुकसान हो सकता है। एबीपी न्यूज ने 150 पत्रकारों की राय के मुताबिक राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर एग्जिट पोल किया गया है।
यह भी पढ़े -राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान ने डॉ. विजय कुमार जैन को किया स्क्रॉल ऑफ ऑनर अवार्ड से सम्मानित
बिहार में फिर एक बार एनडीए की सरकार
पत्रकारों के अनुसार, बिहार में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनेगी। जबकि, महागठबंधन को 100 सीटें मिलती नजर आ रही है। वहीं, पत्रकारों के सर्वे में एनडीए को 125 सीटें मिल सकती हैं। जबकि महागठबंधन को 87 सीटें मिल सकती है। एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डालें तो अन्य दलों के मुकाबले एनडीए में शामिल प्रमुख दल जनता दल यूनाइटेड को एक बार फिर से बाजी मार सकती है।
पत्रकारों के सर्वे में जेडीयू को 59, बीजेपी को 56, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 5, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 3 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पाले में 2 सीटें आ सकती है। जबकि, महागठबंधन में आरजेडी को 55, कांग्रेस को 18, लेफ्ट को 12 और विकासशील इंसान पार्टी को 2 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, पत्रकारों का मानना है कि राज्य की 31 सीटों पर टफ फाइट हो सकती है।
2020 के चुनाव में RJD को 75 सीटों पर मिली जीत
एग्जिट पोल की तुलना साल 2020 के परिणामों से करें तो राजद को 75 सीटें मिलीं थीं। वहीं बीजेपी को 74, जदयू को 43, कांग्रेस को 19, लेफ्ट में सीपीआईएमएल को 12 और एआईएमआईएम को 5 सीटें मिलीं थीं। यदि पत्रकारों का अनुमान नतीजों में बदलता है तो राजद को बड़ा झटका लग सकता है। इसके अलावा राजद बल्कि बीजेपी, कांग्रेस के हिस्से भी सीटों का नुकसान आ सकता है। जबकि जदयू को 16 सीटों का लाभ मिल सकता है।
वहीं बीजेपी को 18, राजद को 20, कांग्रेस को 1 और लेफ्ट को 8 सीटों का नुकसान हो सकता है। चूंकि 31 सीटों पर सियासी मुकाबला कड़ा है ऐसे में ऊपर जिन पार्टियों को फायदा या नुकसान बताया गया है, वह आंकड़ा बदल सकता है क्योंकि इन सीटों पर जो भी परिणाम आएंगे, उनका बंटवारा इन्हीं गठबंधनों या दलों के बीच होगा।
Created On :   12 Nov 2025 9:45 PM IST













