विधानसभा उपचुनाव 2025: चुनाव आयोग ने देश भर की 5 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की अधिसूचना जारी की

चुनाव आयोग ने देश भर की 5 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की अधिसूचना जारी की
सभी पांच सीटों पर वोटिंग 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी, जबकि वोट काउंटिंग 14 नवंबर को होगी। जम्मू कश्मीर की दो, राजस्थान , ओडिशा और पंजाब की एक -एक सीट पर होना है उपचुनाव।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग ने आज सोमवार को देशभर की 5 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। सभी पांच सीटों पर वोटिंग 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी, जबकि वोट काउंटिंग 14 नवंबर को होगी।

ईसीआई की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 77-नगरोटा विधानसभा सीट और 27-बडगाम विधानसभा सीट में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसके बाद 22 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच, 24 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते है।

पंजाब की 21-तरनतारन विधानसभा सीट पर नामांकन 21 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि 22 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 24 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आप' विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन की वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

राजस्थान की 193-अंता विधानसभा क्षेत्र पर उपचुनाव 23 मई को विधायक कंवर लाल मीणा की अयोग्यता के बाद रिक्त होने के बाद हो रहा है। 20 साल पुराने एक आपराधिक मामले में कंवर लाल मीणा को दोषी ठहराए जाने के बाद 23 मई को विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 150(1), 30 और 56 के तहत जारी अधिसूचना में कहा गया है कि नामांकन 21 अक्टूबर को बंद होंगे, 23 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और उम्मीदवार 27 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।

ओडिशा की 71-नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 20 अक्टूबर से नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे, 22 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 24 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। वोटिंग 11 नवंबर को होगा। आपको बता दें इस सीट पर उपचुनाव बीजेडी विधायक राजेंद्र ढोलकिया के 8 सितंबर को चेन्नई में इलाज के दौरान निधन के बाद रिक्त होने के चलते हो रहा है।


Created On :   13 Oct 2025 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story