Telangana Politics: 'एक समय कांग्रेस और बीजेपी की कुछ समान नीतियां थी' सांसद शशि थरूर ने हैदराबाद में कही ये बात

एक समय कांग्रेस और बीजेपी की कुछ समान नीतियां थी सांसद शशि थरूर ने हैदराबाद में कही ये बात
कांग्रेस का रुख पहले की तुलना में अब अधिक वामपंथी वाला हो गया है। ऐसा इसलिए हुआ, ताकि वह बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति का सामना कर सके।

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। कांग्रेस नेता और सांसद शशि शरूर ने अपनी पार्टी को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का रुख पहले की तुलना में अब अधिक वामपंथी वाला हो गया है। ऐसा इसलिए हुआ, ताकि वह बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति का सामना कर सके। यह बयान उन्होंने हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया है। उनका आगे कहना है कि पार्टी की नीतियां और विचारधारा का झुकाव अब वाम हो गया है। जबकि मनमोहन सिंह के दौर में पार्टी ज्यादा केंद्रवादी रुख अपनाती थी।

कांग्रेस और बीजेपी की कुछ समान नीतियां

शशि थरूर का कहना है कि आप डॉ. मनमोहन सिंह के दौर की कांग्रेस को देख लिजिए। तो उस समय ज्यादा सेंटरिस्ट थी। लेकिन अब पार्टी का झुकाव सामरिक और वैचारिक दोनों वाम की तरह देखने को मिलेगा। यह परिवर्तन या तो रणनीति या वैचारिक हो सकता है। यह अभी आगे देखना बाकी है। उन्होंने आगे कहा कि साल 1991 से 2009 तक भारत की राजनीति में एक सेंटरिस्ट फेज देखने को मिला था, उस समय कांग्रेस और बीजेपी की कुछ समान आर्थिक नीतियां थी। लेकिन पिछले कुछ सालों में कांग्रेस ने खुद को आम जनता के मुद्दों से जोड़ा है और वाम झुकाव बढ़ाया है।

क्या दोबारा AICC अध्यक्ष पद का चुनाव लडेंगे?

कार्यक्रम के दौरान थरूर ने ये बातें रैडिकल सेंट्रिज़्म: माय विजन फॉर इंडिया के विषय पर दिए गए व्याख्यान पर की है। उनका यह भी कहना है कि आंतरिक लोकतंत्र हर राजनीतिक दल में होना बहुत जरूरी होता है। किसी भी एक पद पर लंबे समय तक बने रहना, यह गलत बात होती है। इस दौरान मीडिया ने उनसे पूछा क्या आप दोबार से AICC अध्यक्ष पद का चुनाव लडेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि मैं खुश हूं क्योंकि कांग्रेस में एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया मौजूद है।

Created On :   14 Nov 2025 4:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story