बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान धमाका पाकिस्तान में हुआ पर नींद कांग्रेस परिवार को नहीं आई', PM मोदी का महागठबंधन के नेताओं पर तीखा हमला

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान धमाका पाकिस्तान में हुआ पर नींद कांग्रेस परिवार को नहीं आई,  PM मोदी का महागठबंधन के नेताओं पर तीखा हमला

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभ चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। इस सिलसिले में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरा पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए महागठंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन के भीतर सीटों को लेकर भारी तनाव चल रहा है। उन्होंने कहा कि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख से ठीक पहले 'दरवाजे बंद करके बड़ा खेल” हुआ। उनके अनुसार, कांग्रेस किसी राजद नेता को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में घोषित नहीं करना चाहती थी, लेकिन राजद ने 'दबाव डालकर' अपनी बात मनवा ली। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन में भारी अंतर्कलह है, बंदूक दिखाकर राजद के नेता को मुख्यमंत्री उम्मीदवार चुना गया।

महाठबंधन में सीटों को लेकर तनातनी - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने दावा किया कि गठबंधन के भीतर सीटों को लेकर भारी तनाव चल रहा है। उन्होंने कहा कि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख से ठीक पहले 'दरवाजे बंद करके बड़ा खेल' हुआ। उनके अनुसार, कांग्रेस किसी राजद नेता को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में घोषित नहीं करना चाहती थी, लेकिन राजद ने 'दबाव डालकर' अपनी बात मनवा ली। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन में भारी अंतर्कलह है, बंदूक दिखाकर राजद के नेता को मुख्यमंत्री उम्मीदवार चुना गया।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में राजद के पुराने शासन की तुलना मौजूदा एनडीए सरकार से की। उन्होंने कहा कि राजद के समय को 'जंगल राज' कहा जाता है, जो क्रूरता, बंदूक, अंधविश्वास, कुप्रशासन और भ्रष्टाचार का प्रतीक था। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार ने बिहार को उस दौर से बाहर निकाला है।

विपक्षी दलों पर साधा निशाना

इतना ही नहीं, बल्कि पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे घुसपैठियों का समर्थन करते हैं। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या बिहार के संसाधनों पर उनका अधिकार नहीं है? उन्होंने कहा कि जो लोग घुसपैठियों को बचाते हैं, वे बिहार के लिए खतरा हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जिन दलों ने पहले उद्योग बंद कराए, वे नए उद्योग कैसे लगाएंगे? उन्होंने दावा किया कि निवेशक 'लालटेन' (राजद का चुनाव चिह्न) और 'लाल झंडा' (भाकपा-माले का चिह्न) देखकर निवेश करने से घबराते हैं। उनके अनुसार, बिहार में निवेश और रोजगार केवल एनडीए सरकार ही ला सकती है।

Created On :   2 Nov 2025 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story