Delhi Blast: PM मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से की मुलाकात, भूटान से लौटते ही LNJP हॉस्पिटल पहुंचे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान दौरे से दिल्ली लौटने के बाद बुधवार को दिल्ली स्थित एलएनजेपी हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली ब्लॉस्ट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। बता दें, दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के तुरंत बाद पीएम मोदी अस्पताल के लिए रवाना हुए थे।
यह भी पढ़े -प्री-बजट मीटिंग वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की एमएसएमई सेक्टर के प्रतिनिधियों से मुलाकात
दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मिले पीएम मोदी
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर भूटान के लिए रवाना हुए थे। इसके बाद बुधवार को भारत लौटने के बाद उन्होंने दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों की सेहत का जायजा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने घायलों से व्यक्तिगत रूप से मुलकात करके उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इसके अलावा डॉक्टर्स ने पीएम मोदी को घायलों की स्थित के बारे में जानकारी दी।
मालूम हो कि, राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर की शाम को लाल किले के मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में तेज धमाका हुआ था। इस घटना के बाद राजधानी समेत पूरे देश में हड़ंकप मच गया। इसके बाद दिल्ली समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।
वहीं, भूटान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में दिल्ली ब्लॉस्ट की घटना का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि इस ब्लॉस्ट के पीछे जिम्मेदार षड्यंत्रकारी को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
यह भी पढ़े -प्रतुल शाहदेव ने व्हाइट कॉलर टेररिज्म पर जताई चिंता, बोले-यह नया भारत है, यहां आतंक का कोई स्थान नहीं
दिल्ली ब्लास्ट में 10 लोगों की हुई मौत
बता दें, दिल्ली ब्लास्ट में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल में घायलों का इलाज किया जा रहा है।
भूटान के थिम्पू से मंगलवार को पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में कहा था, "दिल्ली ब्लास्ट के पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।" बता दें, राजा जिग्मे सिंग्ये वागंचुक के 70वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी दो दिवसीय दौर पर भूटान पहुंचे थे।
वहीं, एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट की घटना को भयानक बताया था। उन्होंने कहा था कि वह प्रभावित परिवारों के दुःख को समझते हैं। उन्होंने कहा, "आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं इस घटना की जांच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था। हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक पहुंचेंगी।"
Created On :   12 Nov 2025 4:23 PM IST












