बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दुलारचंद यादव कीनृशंस हत्या केस में पुलिस ने जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह समेत 80 लोगों को किया गिरफ्तार

दुलारचंद यादव कीनृशंस हत्या केस में  पुलिस ने जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह समेत 80 लोगों को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में लगी आचार संहिता के बीच मोकामा में 30 अक्टूबर को दो गुटों के बीच की हिंसक झड़प में 75 वर्षीय दुलारचंद यादव की नृशंस हत्या केस में पटना पुलिस ने सत्तारूढ़ जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह समेत 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

डीएम त्यागराजन का कहना है कि हत्या की वारदात में शामिल सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कल 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि घोसवरी थाना को दोनों राजनीतिक खेमों के बीच विवाद और झड़प की सूचना मिली। पुलिस ने तारतर गांव के पास हुई इस हिंसा के मामले में तत्काल कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित किया। हिंसा के दौरान जान गंवाने वाले दुलारचंद यादव का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है।

गिरफ्तारी को लेकर जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, अगर प्रशासन ने ये कार्रवाई पहले की होती तो ठीक होता। हत्या का आरोपी आज 50 वाहनों के काफिले में घूम रहा था जो चुनाव प्रचार में भी शामिल हुआ।। पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए पीयूष ने कहा जब अनंत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी थी तो उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था, चलिए देर आए दुरुस्त आए। जनसुराज प्रत्याशी ने आगे कहा अब अहम यह है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कैसे करती है, फिलहाल ये कार्रवाई उनके परिवार के लिए राहत की बात है।

मोकामा में अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद जिला दंडाधिकारी का कहना है कि घटना को प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लिया है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।

पटना पुलिस के एसएसपी ने इस घटना को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ा हुआ बताया है। एसएसपी ने बताया कि हत्याकांड में अन्य आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है। एसएसपी ने मीडिया से कहा हिंसक झड़प चुनाव में उम्मीदवार- अनंत सिंह की उपिस्थिति में हुई थी, पुलिस ने उन्हें मुख्य आरोपी बनाया है। अनंत सिंह को उनके साथियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा और पुलिस हत्याकांड की जांच जारी रखेगी।

Created On :   2 Nov 2025 9:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story