होम बेस्ड न्यूबार्न केयर से संवारी जाएगी शिशुओं की सेहत

होम बेस्ड न्यूबार्न केयर से संवारी जाएगी शिशुओं की सेहत

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। शिशु मृत्युदर के आंकड़ों में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाया है। घरेलू और संस्थागत प्रसव के बाद आशा, शिशु और प्रसूता की सेहत का हाल लेने के लिए घर का भ्रमण करेंगी। बीमार शिशुओं को अस्पताल में भर्ती कराने में मदद करेंगी।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के मुताबिक यह सुविधा होम बेस्ड न्यूबार्न केयर कार्यक्रम के तहत शुरू किया गया है। इसे और रफ्तार देने की आवश्यकता है। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत होम बेस्ड न्यूबार्न केयर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रदेश में हर साल करीब 55 लाख प्रसव हो रहे हैं। बहुत से प्रसव घर में हो रहे हैं। अस्पतालों में प्रसव के बाद जल्द से जल्द प्रसूता और शिशु को डिस्चार्ज किया जा रहा है। ताकि जच्चा-बच्चा को अस्पताल के संक्रमण से बचाया जा सके।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्युदर के आंकड़ों में तेजी से कमी आ रही है। इसमें और सुधार के बावत लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। होम बेस्ड न्यूबार्न केयर कार्यक्रम के बेहतर संचालन के लिए दिशानिर्देश दिए गए हैं। नेशनल हेल्थ मिशन के अधिकारियों को कार्यक्रम की निगरानी के निर्देश दिए हैं। समय-समय पर कार्यक्रम की प्रगति के बारे में अवगत कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है। आशा को समय-समय पर प्रशिक्षित किया जाए। ताकि बीमार बच्चों की समय पर पहचान की जा सके।

विशेषज्ञों ने बताया कि शिशु और प्रसूता की सेहत की देखभाल के लिए होम बेस्ड न्यूबार्न केयर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रशिक्षित आशा, शिशु और मां की सेहत का हाल लेने के लिए घर आएंगी। यह प्रक्रिया 42 दिन चलेगी। संस्थागत प्रसव के मामले में छह बार आशा घर आएंगी। जबकि, घरेलू प्रसव में सात बार आशा घर आकर शिशु और प्रसूता की सेहत का हाल लेंगी। शिशु देखभाल की टिप्स भी देंगी। जच्चा अपना ख्याल कैसे रखें? खान-पान क्या रखना है? कब टीका लगना आदि की जानकारी देंगी। बीमार जच्चा या बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराने में मदद करेंगी।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 July 2023 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story