Bihar Election Results 2025: बिहार में इन वजहों से फ्लॉप हुआ महागठबंधन, कांग्रेस नेता ने बताई एक बड़ी वजह?

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन ने बंपर जीत के साथ वापसी कर ली है। वहीं इंडिया गठबंधन का साल 2010 के बाद सबसे खराब प्रदर्शन किया है। ऐसे में आइए जानते है कि महागठबंधन को किन वजहों से हार का सामना करना पड़ा है।
महागठबंधन में देखने को मिली विश्वास की कमी
विधानसभा चुनाव घोषित होने से पहले ही ऐसा दिखाई देता हुआ नजर आया कि महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच विश्वास की बड़ी कमी थी और चुनाव के अंत तक सहयोगी दलों में खींचतान देखने को मिली। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव गठबंधन का नेतृत्व करना चाह रहे थे, लेकिन कांग्रेस यह भूमिका निभाने को किसी हाल में तैयार नहीं थी। यह खींचतान तब उजागर हुई, जब राज्य में वोटर अधिकार यात्रा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार से एकदम गायब हो गए थे।
तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाना पड़ा भारी
तेजस्वी यादव को सीएम पद के लिए उम्मीदवार घोषित करना महागठबंधन की सबसे बड़ी गलती साबित हुई। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, "हमारी सबसे बड़ी गलतियों में से एक तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना था। हम ऐसा कभी नहीं करना चाहते थे।" क्योंकि उनका मानना है कि तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार के मामले और जंगल राज की विरासत का भारी बोझ के तले दबे हुए हैं।
राजनीतिक तालमेल नहीं बैठा
विपक्ष के नेतृत्व वाला अभियान तेज नहीं दिखाई दिया। इसके अलावा सहयोगी दलों के बीच तालमेल की कमी भी नजर आई। जब राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर गए थे, वहां से लौटने के बाद वे राजनीति में सक्रिया रूप से नहीं दिखाई दिए। इस वक्त तक कांग्रेस अपना रास्त पूरी तरह से भटक गई थी। और राहुल गांधी की रैलियों वोटर्स के बीच तालमेल नहीं बैठा पाई। इनके अलावा, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर भी घमासान मचा हुआ था और विपक्ष एसआईआर के मुद्दे को भी पूरे दम के साथ नहीं उठा पाया था।
Created On :   15 Nov 2025 3:08 AM IST














