बिहार विधानसभा चुनाव 2025: खजौली विधानसभा में बीजेपी की जीत में जेडीयू का साथ, एनडीए और महागठबंधन में कड़ा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में खजौली विधानसभा क्षेत्र मधुबनी जिले में आती है। खजौली , झंझारपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। 1952 से अब तक हुए 17 विधानसभा चुनावों में खजौली ने मिश्रित नतीजे दिए हैं। 6 बार कांग्रेस ,1967 और 1969 में प्रजा समाजवादी पार्टी ,सीपीआई और आरजेडी को दो-दो बार सफलता मिली। 1977 में जनता पार्टी ने सीट जीती, जबकि बीजेपी का प्रत्याशी ने चार बार निर्वाचित हुए है।
बीजेपी ने 2005 में दोनों चुनाव और 2010 का चुनाव जीतकर लगातार तीन बार जीत दर्ज की थी, जबकि 2015 में आरजेडी और 2020 में बीजेपी ने जीत हासिल की। कई बार आरक्षण बदलने की नीति से खजौली की चुनावी यात्रा काफी रोचक रही है,1952 से 1972 तक सामान्य , 1977 से 2005 तक एससी, 2010 से परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद फिर से सामान्य सीट हो गई।
आपको बता दें जेडीयू का यहां सीधे तौर पर कोई असर नहीं दिखता, लेकिन बीजेपी की सभी चारों जीत जेडीयू के साथ होने में हुई है। खजौली में 14.40% मुस्लिम,13.64% एससी वोटर्स है। 16.40 फीसदी यादव समुदाय के वोटर्स निर्णायक भूमिका में होते है।
सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था न होने से कृषि मानसून पर निर्भर है। इलाके में सड़क, शिक्षा, सुरक्षा, बिजली, स्वास्थ्य की बेसिक सुविधाओं की कमी है। बेरोजगारी के चलते लोगों को पलायन करना पड़ता है। पक्ष-विपक्ष के गठबंधन अपनी अपनी रणनीति और जातीय समीकरण से चुनाव में जुटे हुए है।
बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।
Created On :   2 Nov 2025 2:55 PM IST












