Maharashtra Politics: 'एनसीपी के लिए काम करने वाले नरेश अरोड़ा...' डिप्टी सीएम के चुनावी रणनीतिकार के ऑफिस में क्राइम ब्रांच ने मारा छापा

एनसीपी के लिए काम करने वाले नरेश अरोड़ा... डिप्टी सीएम के चुनावी रणनीतिकार के ऑफिस में क्राइम ब्रांच ने मारा छापा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के चुनावी रणनीतिकार नरेश अरोड़ा के दफ्तर में क्राइम ब्रांच ने छापा मारा है। इसकी पुष्टि डिप्टी सीएम ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सभी जरूरी जानकारी दी गई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र और भारत की सबसे बड़ी नगर पालिका मुंबई के चुनाव के लिए मतदान 15 जनवरी, 2026 को होने वाले है। इसके दो दिन पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के चुनावी रणनीतिकार नरेश अरोड़ा के दफ्तर में क्राइम ब्रांच ने छापा मारा है। इसकी पुष्टि डिप्टी सीएम ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सभी जरूरी जानकारी दी गई और एजेंसी के अधिकारियों के साथ सहयोग भी किया गया। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी एनसीपी यह स्पष्ट करना चाहती है कि हम नरेश अरोड़ा और उनकी संस्था 'डिजाइन बॉक्स्ड' के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

एजेंसी की कार्रवाई पर क्या बोले?

अजित पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज (13 जनवरी) क्राइम ब्रांच के अधिकारी एनसीपी के लिए काम करने वाले नरेश अरोड़ा और उनकी संस्था 'डिजाइनबॉक्स' के पुणे ऑफिस में जानकारी इकट्ठा करने के मकसद से मौजूद थे। संबंधित अधिकारियों की ओर से की गई प्रक्रिया के दौरान जरूरी जानकारी दी गई और पूरा सहयोग किया गया। इस प्रक्रिया में कोई आपत्तिजनक बात या अनियमितता नहीं पाई गई।"

डिप्टी सीएम ने किया स्पष्ट

डिप्टी सीएम ने आगे बताया, "एनसीपी यह साफ करना चाहती है कि इस पूरे मामले में पार्टी नरेश अरोड़ा और उनकी संस्था 'डिजाइनबॉक्स' के साथ मजबूती से खड़ी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कानून का सम्मान करती है और सभी कानूनी प्रक्रियाओं में सहयोग करने में विश्वास रखती है। इस मामले में भी संबंधित अधिकारियों को पूरा सहयोग दिया गया है।"

बता दें कि यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है, जब अजित पावर ने समाचार एजेंसी एनआईए को बताया था कि उनकी पार्टी महायुति गठबंधन से अलग होकर यह चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन इसमें कोई नई बात नहीं है। हर पार्टी ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करने और समर्थन देने के लिए इस प्रकार से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।

Created On :   13 Jan 2026 11:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story