Maharashtra Politics: 'ऐसा लगता है कि इस देश पर सिर्फ इनका ही...' महाराष्ट्र सपा प्रमुख ने SIR को लेकर दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देशभर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध हो रहा है। इसमें ड्यूटी पर तैनात कुछ बीएलओ की मरने की खबरे भी सामने आई है। इस बीच महाराष्ट्र की समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी की टिप्पणी आई है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए और कहा कि एसआईआर के मध्यम से लोगों के नाम काटने में आसानी हो रही है। उनका आगे कहना है कि इस प्रक्रिया के जरिए देश के दलितों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने का काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़े -नतीजे टलने पर मुख्यमंत्री ने अब राज्य चुनाव आयोग को सुधार करने दी नसीहत, विपक्ष मे बताया सरकार और चुनाव आयोग की मैच फिक्सिंग
सपा नेता ने सरकार पर लगाए ये आरोप
अबू आजमी ने आरोप लगाते हुए बताया, "ऐसा लगता है कि इस देश पर सिर्फ इनका ही अधिकार है, किसी और का अधिकार नहीं है। जहां भी वोटों में कोई गड़बड़ी है, उसे हटाया जाना चाहिए, उसमें कोई दिक्कत नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "एसआईआर के नाम पर एक हौवा खड़ा कर दिया गया है। मुझे लगता है कि एसआईआर (SIR) के जरिए इन्होंने इतने लोगों के नाम काटे हैं कि निष्पक्ष चुनाव होना मुश्किल है।"
सपा नेता ने सरकार से कही ये बात
इससे पहले भी पिछले महीने सपा नेता ने एसआईआर को लेकर एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि सपा बस सरकार से यह कहना चाहती है कि कोई भी गलत काम न हो। पूरे देश के नागरिक अपना घर छोड़कर अन्य देश में काम करने के लिए जाते हैं। अगर आप उनके घर नाम जांचने जाएंगे और अपने घर पर नहीं मिलेंगे तो ऐसे में उनका नाम कट जाएगा। यह बात ठीक नहीं है।
SIR प्रक्रिया को लेकर कही ये बात
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "पूरी प्रक्रिया सही तरीके से पूरी होनी चाहिए और सत्यापन के बाद ही कोई नाम जोड़ा या हटाया जाना चाहिए। चुनाव आयोग पूरी तरह से सरकार की कठपुतली बन गया है। राहुल गांधी ने तो यहां तक कह दिया कि जिस घर में सिर्फ दो लोग रहते हैं, वहां वोटर लिस्ट में 80 नाम हैं। ऐसी कई गड़बड़ियां उजागर हुई हैं। महाराष्ट्र में अपराजेय माने जाने वाले नेता हार गए हैं। मुद्दा यह है कि वोटर लिस्ट में गलत नाम हैं, जिससे फर्जी वोटिंग हो रही है।"
Created On :   2 Dec 2025 9:48 PM IST














