छत्तीसगढ़: मैनपाट में भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से शुरु, उद्घाटन नड्डा तो शाह करेंगे समापन

- भाजपा का विधायकों और सांसदों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
- प्रशिक्षण के दौरान बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता सत्र के दौरान देंगे व्याख्यान
- कांग्रेस ने बीजेपी के प्रशिक्षण पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के मैनपाट में भाजपा ने अपने विधायकों और सांसदों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। शिविर के पहले दिन बीजेपी नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक पौधा रौपा। आपको बता दें प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे तथा शिविर का समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता सत्र के दौरान व्याख्यान देंगे।
इसे लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा यहां आज से तीन दिवसीय सांसद, विधायक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे तथा समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य नेतागण विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देने आएंगे। यह निश्चित रूप से हम सांसदों तथा विधायकों के लिए लाभकारी होगा। इससे हमारा ज्ञान बढ़ेगा तथा छत्तीसगढ़ के विकास में भी लाभ होगा।
आपको बता दें बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में आयोजित हो रहा है। इसमें बीजेपी की पूरी साय सरकार शामिल होगी। शिविर में स्थानीय संस्कृति की झलक के साथ साथ लोकल खाने का स्वाद भी होगा।
छत्तीसगढ़ के मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा मुझे यहां पीपल का पौधा लगाने का सौभाग्य मिला। आज हम सबने यहां पेड़ लगाए हैं। मैनपाट में पिछले 5 सालों में कांग्रेस के समर्थन से माफियाओं ने हजारों एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया था, जंगलों को काट दिया गया था। हमारी सरकार आते ही हमने इस पर रोक लगाई है और इसे फिर से वन में तब्दील किया जा रहा है, ताकि मैनपाट की प्राकृतिक सुंदरता बढ़े।
छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, "यहां हमारा विधायकों और सांसदों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण होना है। इसका उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे। आज प्रशिक्षण में हम सभी विधायकों और सांसदों ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत बायोडायवर्सिटी पार्क में पौधारोपण किया है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने मैनपाट में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर पर तंज कसते हुए कहा केवल एक पेड़ मां के नाम न लगाएं बल्कि जो पूरा जंगल कट रहा है, उसे देख लें। कानून व्यवस्था बेहद खराब है, कोई सुरक्षित नहीं है। अब राजधानी में भी वे खुदको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, भाजपा के लोगों का मन काफी अशांत है इसलिए मैनपाट जा रहे हैं।
Created On :   7 July 2025 3:33 PM IST