शराब नीति मामला: मंत्री आतिशी ने ईडी पर लगाया आरोप, कहा केजरीवाल के फोन से चुनावी रणनीतियों की जानकारियां चुराना चाहता है ईडी
- ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया
- 1 अप्रैल तक ईडी हिरासत में
- आप का ईडी पर निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में शामिल मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को ईडी पर गंभीर आरोप लगाए है। आतिशी ने कहा प्रवर्तन निदेशालय भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक हथियार के तौर पर काम कर रहा है और वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का फोन हासिल कर ‘आप’ की लोकसभा चुनाव की रणनीति की जानकारियां पाना चाहता है।
ईडी ने दिल्ली सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल 1 अप्रैल तक जांच एजेंसी की हिरासत में हैं। आप नेता आतिशी ने ईडी पर बीजेपी के राजनीतिक हथियार के रुप में कार्य करने का आरोप लगाया है। आतिशी ने दावा किया है कि मोबाइल फोन उस समय का नहीं है, जब सरकार ने नीति बनाई व लागू की थी। उन्होंने दावा कि फोन कुछ समय पुराना ही है। ईडी ये जानना चाहती है कि केजरीवाल के फोन में क्या है। सरकारी समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से मिली जानकारी के मुताबीक आतिशी ने कहा है कि केजरीवाल का उस समय का फोन उपलब्ध नहीं है और वह उनके नए फोन का पासवर्ड चाहती है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि ईडी इसलिए फोन का पासवर्ड चाहते हैं क्योंकि वे इसमें आप की लोकसभा चुनाव की रणनीति, प्रचार अभियान की योजनाओं, इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ बातचीत की जानकारियां और मीडिया सोशल मीडिया रणनीति से जुड़ी सूचना पता लगाना चाहते है। आपको बता दें आप विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया का सदस्य है।
Created On :   29 March 2024 1:18 PM IST