Dularchand Yadav News: 'आरोपियों की गिरफ्तारी में इतनी देरी क्यों हुई?', दुलारचंद हत्याकांड पर RJD नेता का पीएम से सवाल, कहा- बिहार में गुंडाराज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनावी राज्य बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद सियासी हलचल मची हुई है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल नेता मृत्युंजय तिवारी ने जेडीयू के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर बयान दिया है। उन्होंने रविवार (2 नवंबर) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में गुंडाराज है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र कर सवाल किया कि पीएम को इस मामले में बोलना चाहिए। आखिर एक्शन लेने में इतना समय क्यों लगा?
यह भी पढ़े -'बीजेपी हमेशा से कह रही है कि नेहरू और सरदार पटेल में मतभेद' बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस चीफ के बयान पर किया पलटवार
पीएम से आरजेडी का सवाल
दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेडीयू के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह गिरफ्तारी महज औपचारिकता है। बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है। यह 'गुंडाराज' है। प्रधानमंत्री मोदी को भी इस 'गुंडाराज' के बारे में बोलना चाहिए। आरोपियों की गिरफ्तारी में इतनी देरी क्यों हुई?
यह भी पढ़े -'केवल वहीं बात मायने रखती है जो मैंने और...' राज्य के नेतृत्व की अटकलों को लेकर डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दी प्रतिक्रिया
तेजस्वी का निशाना
मोकामा हत्याकांड पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, एफआईआर में नाम हैं, लेकिन फिर भी आरोपी थाने के सामने से गुजरता है और प्रचार करता है, वह 40 लोगों के काफिले के साथ बंदूक और गोला-बारूद लेकर घूम रहा है। एक हत्या हुई है, लेकिन एक भी व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
तेजस्वी यादव ने आगे सवाल उठाए कि चुनाव आयोग कहां है? क्या चुनाव आयोग मर गया है? क्या चुनाव आयोग का कानून केवल विपक्ष के लोगों के लिए है? सत्ता में बैठे लोगों के लिए नहीं? कोई कानून नहीं है, अपराधी नियंत्रण से बाहर हैं और सत्ता में बैठे लोग उन्हें बचा रहे हैं। चुनाव के दौरान 10-10 हजार रुपये बांटे जा रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बिहार की जनता देख रही है कि इस बार चुनाव में वह भाजपा-एनडीए को उखाड़ फेंकेगी और सत्ता से बाहर कर देगी।
Created On :   2 Nov 2025 10:25 AM IST














