बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मुस्लिम बहुल सीट कोचाधामन में मुस्लिम उम्मीदवार उतारने में रूचि दिखाते है राजनीतिक दल

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में कोचाधामन किशनगंज जिले में स्थित आती है, जो एक सामान्य सीट है। 2008 में परिसीमन के बाद इस सीट का गठन हुआ और यह तब से मुस्लिम बहुल सीट के रूप में उभरी है। यहां 72.40% मुस्लिम मतदाता चुनाव में अहम भूमिका निभाते है। अधिकतर राजनीतिक दल मुस्लिम प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में उतारते है। सीट बनने के बाद से अब तक केवल मुस्लिम नेता ही विजयी हुए हैं।
कोचाधामन अक्सर मौसमी बाढ़ की मार झेलता है। यहां की आर्थिक संरचना कृषि पर आधारित है, कुछ स्थानीय व्यापारिक केंद्र अर्थव्यवस्था को बढ़ाते है।
कोचाधामन बिहार और बंगाल के बीच सांस्कृतिक और भाषाई सेतु है। यहां प्रवासन अधिक देखने को मिलता है। विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति अति दयनीय है।
बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।
Created On :   2 Nov 2025 2:56 PM IST












