बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एनडीए के पक्ष में एग्जिट पोल, भाजपाईओं ने कहा लंबी वोटिंग कतारों ने पहले ही दे दिए संकेत

एनडीए के पक्ष में एग्जिट पोल, भाजपाईओं ने कहा लंबी वोटिंग कतारों ने पहले ही दे दिए संकेत
बीजेपी नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने काफी प्रगति की है। जनता को विश्वास है कि बिहार का भविष्य इन्हीं के हाथों में सुरक्षित है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में मंगलवार शाम को मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल आए, तमाम एग्जिट पोल में एनडीए को भारी बढ़त मिलते हुई दिखाई दे रही है। इसे लेकर भाजपाई कई दावा कर रहे है। विकास पर मुहर लगाने से लेकर एलजेपीआर के एनडीए के साथ होने से फायदा होने की बात कह रहा है। आपको बता दें बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग दो चरणों में संपन्न हुई।18 जिलों की 121 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और 20 जिलों की 122 सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को हुई। पहले चरण में 65.08 फीसदी जबकि दूसरे चरण में बंपर 68.69 वोटिंग हुई है। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। उससे पहले आइए जानते है, एग्जिट पोल पर किसने क्या कहा।

बिहार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एग्जिट पोल को लेकर कहा पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने काफी प्रगति की है। जनता को विश्वास है कि बिहार का भविष्य इन्हीं के हाथों में सुरक्षित है। जनता ने फिर से एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस और आरजेडी की दोस्ती सिर्फ दिखावटी है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा लंबी वोटिंग लाईन्स पहले ही बता रही थीं कि एनडीए सरकार बनेगी। एग्जिट पोल भी यही दिखा रहे हैं। बिहार की जनता ने पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और विकास के लिए वोट किया है। राहुल गांधी पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं।

पूर्व उपमुख्यमंत्री और कटिहार से बीजेपी उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने कहा, 'एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले नहीं हैं। 2005 से नीतीश कुमार ने बिहार को बदला है। हमें जनता पर और अपने विकास कार्यों पर भरोसा है। एनडीए और बीजेपी निश्चित रूप से जीत का परचम लहराएंगे।

Created On :   12 Nov 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story