पीएम मोदी की 'सुनामी' को कोई नहीं रोक सकता : तेजस्‍वी सूर्या

पीएम मोदी की सुनामी को कोई नहीं रोक सकता : तेजस्‍वी सूर्या
कलबुर्गी (कर्नाटक), 29 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद और भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'सुनामी' को कोई नहीं रोक सकता।

कलबुर्गी (कर्नाटक), 29 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद और भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'सुनामी' को कोई नहीं रोक सकता।

कलबुर्गी हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए सूर्या ने कहा कि मोदी लहर पूरे देश में मौजूद है। पीएम मोदी के शासन में देश की जनता सपने देख पा रही है।

उन्होंने कहा, ''इस बार बीजेपी कर्नाटक में 25 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। राज्य में मोदी की सुनामी को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने रेखांकित किया कि कोई भी दीवार या बांध इस सुनामी को नहीं रोक सकता।''

कांग्रेस के मंत्रियों के संसदीय चुनाव लड़ने से पीछे हटने पर टिप्पणी करते हुए सांसद सूर्या ने कहा कि मोदी सुनामी के तहत कोई भी मंत्री चुनाव नहीं जीत पाएगा।

उन्होंने कहा, कांग्रेस के मंत्री डरे हुए हैं और इसीलिए वे लोकसभा चुनाव लड़ने से डरते हैं।

--आईएएनएस

सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Dec 2023 6:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story