एनडीए में नीतीश के जाने पर जदयू की दो टूक, भाजपा से लेना-देना नहीं
पटना/दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की कमान अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संभाल ली है। इस बीच, अब एक बार फिर से सवाल उठने लगा है कि क्या नीतीश कुमार फिर से पलटी मार कर महागठबंधन को छोड़कर भाजपा के साथ एनडीए में जाएंगे। वैसे, भाजपा ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा के साथ आने के सभी दरवाजे बंद हो गए है।
इस बीच, शुक्रवार को दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक बाद जब इस संबंध में जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के.सी. त्यागी से यह सवाल पूछा गया तब उन्होंने ऐसे कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि "भाजपा से हमारा लेना-देना नहीं"। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता है। असहमति होती है, विचारों की भिन्नता होती है।
उन्होंने यह भी साफ कहा कि उनकी पार्टी टूटी भी नहीं है और न एनडीए में जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया और अध्यक्ष के नाम पर नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा। बाद में नीतीश विधिवत अध्यक्ष बन गए।
--आईएएनएस
एमएनपी/एकेजे
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Dec 2023 4:10 AM IST