केजरीवाल सरकार के खिलाफ भाजपा ने दिल्ली में चलाया 'ऑक्सीजन मास्क अभियान'
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस) भाजपा ने शनिवार को प्रदूषण को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ दिल्ली में 'ऑक्सीजन मास्क अभियान' चलाया।
भाजपा के दिल्ली प्रदेश द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत लोक सभा सांसद मनोज तिवारी और प्रदेश महासचिव हर्ष मल्होत्रा सहित पार्टी के नेताओं ने आईटीओ चौक, 11 मूर्ति,इंडिया गेट (कर्तव्य पथ ) और जनपथ सहित दिल्ली के कई अलग-अलग प्रसिद्ध इलाकों में ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क के साथ केजरीवाल सरकार के खिलाफ बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा नेताओं ने प्रदूषण से दिल्ली की जनता के बेहाल होने का दावा करते हुए, " प्रदूषण से दिल्ली की जनता त्रस्त है, केजरीवाल विपश्यना में मस्त है" के बैनर के साथ अभियान चलाकर दिल्ली में केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
--आईएएनएस
एसटीपी/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Dec 2023 2:40 PM IST