भाजपा नेताओं ने तीन धार्मिक स्थलों से पहली वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली पहुंचे यात्रियों का किया स्वागत
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेताओं ने शनिवार को तीन धार्मिक स्थलों, अयोध्या, माता वैष्णो देवी कटरा और अमृतसर, से चले पहले वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर पहुंचे यात्रियों का स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पहुंच कर देश के तीन अलग-अलग धार्मिक स्थलों, अयोध्या, माता वैष्णो देवी कटरा और अमृतसर, से चले पहले वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली पहुंचे यात्रियों का स्वागत किया।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर शाहदरा जिलाध्यक्ष संजय गोयल एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ श्री राम नगरी अयोध्या से वंदे भारत ट्रेन में दिल्ली आए यात्रियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय रेलवे ने तीन धर्मनगरियों अयोध्या, कटरा एवं अमृतसर के लिए नई वंदे भारत ट्रेन चला कर धार्मिक यात्राओं को और सुलभ बना दिया है।
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने करोल बाग जिलाध्यक्ष सुनील कक्कड़ एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाकर माता वैष्णो देवी की नगरी कटरा से आए यात्रियों का अभिनंदन किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार तीर्थ यात्रा एवं पर्यटन को आम आदमी के लिए सुविधाजनक बनाने को अग्रसर है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने चांदनी चौक जिलाध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह एवं कार्यकर्ताओं के साथ पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अमृतसर से पधारे यात्रियों का स्वागत किया और कहा कि इस नई वंदे भारत ट्रेन ने सिखों के दो तीर्थों स्वर्ण मंदिर साहब गुरुद्वारा को गुरुद्वारा शीश गंज साहब से सीधा जोड़ दिया है।
--आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Dec 2023 11:42 AM IST