बिहार में सीएम नीतीश से ज्यादा अमीर हैं उनके मंत्री, वाहनों के मामले में तेजस्वी पर भारी है तेजप्रताप

बिहार में सीएम नीतीश से ज्यादा अमीर हैं उनके मंत्री, वाहनों के मामले में तेजस्वी पर भारी है तेजप्रताप
पटना, 1 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित उनके मंत्रिमंडल में सहयोगी मंत्रियों ने अपनी संपत्तियों के बारे में घोषणा की है। इन घोषणाओं पर गौर करें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके मंत्रिमंडल के अधिकांश सदस्य उनसे भी अधिक अमीर हैं। हालांकि पशुधन के मामले में नीतीश पीछे नहीं हैं।

पटना, 1 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित उनके मंत्रिमंडल में सहयोगी मंत्रियों ने अपनी संपत्तियों के बारे में घोषणा की है। इन घोषणाओं पर गौर करें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके मंत्रिमंडल के अधिकांश सदस्य उनसे भी अधिक अमीर हैं। हालांकि पशुधन के मामले में नीतीश पीछे नहीं हैं।

साल 2010 में नीतीश सरकार ने सरकार के सभी मंत्रियों के लिए प्रत्येक साल की पहली तारीख को अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करना अनिवार्य कर दिया था। उसके बाद से प्रत्येक साल 31 दिसंबर को सभी मंत्री अपनी संपत्ति की घोषणा करते है।

मंत्रियों द्वारा मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की वेबसाइट में दिए गए अपनी संपत्तियों के ब्यौरे के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास फिलहाल 22,552 रुपये नकद के तौर पर हैं। नीतीश केे पास 16 लाख 84 हजार की चल संपत्ति है। नीतीश कुमार एक कार के मालिक हैं जबकि उनके पास 20 ग्राम सोने की दो अंगूठियां हैं। नीतीश कुमार को गाय पालने का भी शौक है। फिलहाल उनके पास 13 गाएं और उनके 10 बच्चे हैं। मुख्यमंत्री का एक फ्लैट दिल्ली के द्वारका में है।

मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल के सहयोगी उनसे ज्यादा अमीर हैं। मंत्रिमंडल में सबसे अमीर मंत्रियों की सूची में खान और भूतत्व मंत्री रामानंद यादव हैं। महागठबंधन सरकार में तीन दल राजद, जदयू और कांग्रेस शामिल है। इस मंत्रिमंडल में जदयू के 13, राजद के 16 और कांग्रेस के दो मंत्री हैं।

इस मंत्रिमंडल के अधिकांश मंत्री करोड़पति की श्रेणी में आते हैं। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास फिलहाल 50 हजार रुपए नकदी है, जबकि उनकी पत्नी के पास एक लाख रुपए नकद है। तेजस्वी के पास 10.46 लाख कीमत के 200 ग्राम सोने के आभूषण हैं जबकि उनकी पत्नी राज श्री के पास 25.10 लाख रुपए कीमत के 480 ग्राम सोने के तथा 1.30 लाख रुपए कीमत की चांदी के आभूषण हैं।

उप मुख्यमंत्री कई भूखंडों के मालिक है, हालांकि उनके पास गाड़ी नहीं है।

इधर, उप मुख्यमंत्री के भाई और बिहार में मंत्री तेज प्रताप यादव गाड़ियों के शौकीन हैं। इनके पास बीएमडब्ल्यू और स्कोडा कार है तो एक महंगी बाइक के भी वे मालिक हैं। इनके पास फिलहाल 98 हजार रुपए नकद है जबकि बैंकों में 17 लाख रुपए जमा कर रखे हैं।

मंत्री रामानंद यादव के पास फतुहा में छह करोड़ रुपए कीमत की कृषि भूमि है। इनके पास फिलहाल चार लाख रुपए नकद है। पटना में एक निर्माणाधीन भवन है जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए आंकी गई है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एसकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Jan 2024 1:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story