मध्य प्रदेश में पर्यटकों को लुभाएंगे छोटे विमान और क्रूज
भोपाल, 1 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में नए साल से ही पर्यटन विभाग ने पर्यटकों को लुभाने के लिए नई योजनाओं पर पहल तेज कर दी है। अब विभाग क्रूज चलाने से लेकर छोटे विमान की उड़ान भरने की भी तैयारी कर रहा है।
पर्यटन विभाग ने राज्य के 10 स्थान को पर्यटन से जोड़ने की योजना बनाई है। इसके तहत होम स्टे की संख्या बढ़ाई जाएगी। टेंट सिटी बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। पर्यटन विभाग छोटे स्थान को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए छोटे विमान चलाने की योजना पर भी काम कर रहा है।
उसकी कोशिश है कि पीपीपी के तहत छोटे रूट पर विमान का संचालन शुरू किया जाए, जिसके चलते पर्यटकों को आने-जाने में सहूलियत भी होगी और समय भी कम लगेगा।
एक तरफ छोटे विमान चलाने के प्रयास हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर ओंकारेश्वर में स्टैच्यू ऑफ वेलनेस से गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक नर्मदा नदी में क्रूज के संचालन की तैयारी है। दोनों स्थानों के बीच लगभग 130 किलोमीटर की दूरी होगी। इसके अलावा राजगढ़ बांध पर क्रूज चलाने की योजना है। यह चंदेरी को देवगढ़ से जोड़ेगी।
इतना ही नहीं बरगी बांध क्षेत्र में भी क्रूज चलाया जाएगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य में पर्यटकों को लुभाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे ताकि यहां आने वाला पर्यटक रमणीय पर्यटन स्थलों को तो देखे ही साथ ही साथ में उसे यहां बेहतर सुविधाएं भी मिले।
--आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Jan 2024 5:26 PM IST