पंजाब के मुख्यमंत्री के विशेष मुख्य सचिव बने विजय कुमार सिंह
चंडीगढ़, 1 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी विजय कुमार सिंह ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री के विशेष मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए विशेष मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार की जन-समर्थक और विकासोन्मुख नीतियों को लागू करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही लोगों को स्वच्छ, कुशल, प्रभावी, उत्तरदायी और पारदर्शी प्रशासन प्रदान करने पर प्रमुख रूप से जोर दिया जाएगा।
सिंह ने कहा कि इस नेक काम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं से लाभ मिले।
विशेष मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता के अनुसार, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, औद्योगिक विकास और अन्य जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर भी जोर दिया जाएगा।
उन्होंने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया कि लोगों को नागरिक-केंद्रित सेवाओं का लाभ निर्धारित और समयबद्ध तरीके से मिले।
--आईएएनएस
एकेजे
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Jan 2024 8:24 PM IST