राम मंदिर से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर भाजपा ने मंगलवार को बुलाई बड़ी बैठक
नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के उद्घाटन से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर भाजपा ने मंगलवार को नई दिल्ली में पार्टी की बड़ी और महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी इस महत्वपूर्ण बैठक में मौजूद रहेंगे।
बताया जा रहा है कि राम मंदिर से जुड़ी इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए भाजपा ने देश भर से अपने नेताओं को बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी प्रदेशों से दो-दो पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इस दिन अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। राम मंदिर को लेकर दशकों तक आंदोलन चलाने वाले विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस कार्यक्रम को लेकर विस्तृत और देशव्यापी योजना तैयार की है।
भाजपा ने आरएसएस और विहिप के कार्यक्रमों का पूरी तरह से समर्थन करते हुए इसमें शामिल होने का फैसला किया है और चूंकि भाजपा दशकों से यह कहती रही है कि यह एक सांस्कृतिक मुद्दा है इसलिए पार्टी अब अयोध्या के राम मंदिर के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को लेकर देश में एक अभियान भी चला सकती है।
वर्ष 2024 में लोकसभा का चुनाव भी होना है और यह बताया जा रहा है कि पार्टी अयोध्या के राम मंदिर को लेकर किए गए संघर्ष और कांग्रेस सहित अन्य विरोधी दलों द्वारा डाली गई बाधाएं और दिए गए बयानों से देश की आम जनता को भी जागरूक करने के लिए अभियान चलाएगी।
पार्टी नेता जनसभाओं में इसका जिक्र करेंगे, सोशल मीडिया पर भी इसे जोर-शोर से उठाया जाएगा और साथ ही पार्टी इसे लेकर एक बुकलेट भी जारी कर सकती है। इस पूरे अभियान की रूपरेखा पर मंगलवार की बैठक में चर्चा हो सकती है।
--आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Jan 2024 9:22 PM IST