नीतीश को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामना देने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
पटना, 1 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में सोमवार को नए वर्ष के स्वागत का उत्साह दिखा। नए वर्ष के आगमन को लेकर लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी नववर्ष की शुभकामना एवं बधाई देने के लिए सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, राज्य सरकार के वरीय अधिकारीगण समेत आमजन भी पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने 1, अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर लोगों की बधाइयां एवं शुभकामनायें स्वीकार की तथा लोगों को भी नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनायें दी। इस दौरान उन्होंने लोगों से मिले पुष्प-गुच्छ, अंगवस्त्र एवं माला को स्वीकार किया। बधाई एवं शुभकामना देने वालों में बड़ी संख्या में नवयुवक, महिलायें तथा वृद्धजन भी शामिल थे।
मुख्यमंत्री को बधाई देने वाले प्रमुख लोगों में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी शामिल रहे। इसके अलावा नीतीश को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सादा, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जीतेन्द्र कुमार राय, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आरएस. भट्ठी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा आमजन शामिल रहे।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Jan 2024 10:45 AM IST