ग्वालियर में भाजपा विधायक के पुत्र पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
ग्वालियर, 1 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा विधायक प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी पर ग्वालियर में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर की रात को ग्वालियर की पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के रविंद्र यादव ने भाजपा विधायक पुत्र दिनेश लोधी पर स्कॉर्पियो से कुचलने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
आरोपी ने उसकी एक्टिवा को टक्कर मारी। मगर, वह बाल-बाल बच गया। घटनाक्रम का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें एक स्कॉर्पियो एक्टिवा को टक्कर मार रही है और दोबारा भी घटना को अंजाम देने की कोशिश करती दिखी।
रविंद्र यादव का आरोप है कि वाहन भाजपा विधायक प्रीतम लोधी का बेटा दिनेश लोधी चला रहा था। पीड़ित ने दिनेश की ओर से पूर्व में दी गई धमकी का ऑडियो भी रिकॉर्ड किया और पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि घटना रविवार की रात लगभग 10 बजे की है, जिसमें आरोपी ने अपनी कार से टक्कर मारकर शिकायतकर्ता पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी, इतना ही नहीं उसके मकान को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
--आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Jan 2024 12:39 PM IST