बिहार के 'मिथिला हाट' के लिए अब होगी ऑनलाइन टिकट बिक्री

बिहार के मिथिला हाट के लिए अब होगी ऑनलाइन टिकट बिक्री
पटना, 2 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मधुबनी जिले के 'मिथिला हाट' में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा खुश हैं। उन्होंने अन्य जिलों में भी इसी के तर्ज पर हाट खोलने के प्रस्ताव दिए हैं।

पटना, 2 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मधुबनी जिले के 'मिथिला हाट' में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा खुश हैं। उन्होंने अन्य जिलों में भी इसी के तर्ज पर हाट खोलने के प्रस्ताव दिए हैं।

मंत्री झा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अररिया संग्राम, झंझारपुर में जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित मिथिला हाट की क्षमता एक साथ करीब 3000 पर्यटकों को संभालने की ही है, लेकिन नये साल के पहले दिन करीब एक लाख पर्यटक यहां पहुंच गए। इससे उत्पन्न हुई अप्रत्याशित स्थिति को संभालने के लिए पुलिस और प्रशासन का सहयोग लेना पड़ा और इंट्री टिकट की बिक्री बंद करनी पड़ी।

उन्होंने बताया कि हमने 'मिथिला हाट' में प्रवेश के टिकट की ऑनलाइन बिक्री की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। 'मिथिला हाट' में 250 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला है। साथ ही मिथिला की कला-संस्कृति और हस्तशिल्प के कलाकारों तथा परिवहन व्यवसाय से जुड़े बहुत से लोगों के लिए इसने बाजार, अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराया है।

कुल मिलाकर इस 'मिथिला हाट' ने मिथिला की कला-संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन तथा मिथिला में पर्यटन के विकास के लिए नई संभावनाओं को जन्म दिया है। लगता है कि मिथिला के विभिन्न जिलों में ऐसे और भी 'मिथिला हाट' खोले जाएं, तो वे भी सफल होंगे। उन्होंने लोगों से इस मामले में सुझाव भी मांगे हैं।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Jan 2024 10:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story