भोपाल में बस चलाने का विरोध करने वालों पर रासुका लगेगा
भोपाल, 2 जनवरी (आईएएनएस)। देश में इन दिनों चालक हड़ताल पर हैं, जिसके चलते देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश में भी जनजीवन प्रभावित हुआ है। राजधानी भोपाल के प्रशासन ने बस चलने में बाधा उत्पन्न करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है।
आयुक्त भोपाल संभाग डॉ. पवन शर्मा की अध्यक्षता में सिटी बस संचालकों एवं स्कूल बस संचालकों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस आयुक्त हरि नारायण चारी मिश्रा उपस्थित रहे।
बैठक में सिटी बस संचालकों एवं स्कूल बस संचालकों के साथ चर्चा कर संभाग आयुक्त डॉ. शर्मा ने निर्देश दिए कि बुधवार से स्कूल एवं सिटी बसें चलाई जाए।
कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक में ऑपरेटर्स से कहा कि आप निश्चिंत होकर बसें चलाएं। प्रशासन एवं पुलिस का आपको पूरा सहयोग रहेगा। सिटी, स्कूल बस के चलने में यदि किसी ने व्यवधान उत्पन्न किया तो उस पर रासुका की कार्रवाई होगी। निर्देश का पालन नहीं करने पर संबंधित ऑपरेटर के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी और ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
--आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Jan 2024 10:53 AM IST