भारत जोड़ो यात्रा में कंटेनर में रात गुजारेंगे राहुल सहित 117 पद यात्री

117 post passengers including Rahul will spend the night in container in India Jodo Yatra
भारत जोड़ो यात्रा में कंटेनर में रात गुजारेंगे राहुल सहित 117 पद यात्री
कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा में कंटेनर में रात गुजारेंगे राहुल सहित 117 पद यात्री
हाईलाइट
  • कामराज मेमोरियल का दौरा

डिजिटल डेस्क, कन्याकुमारी। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज से शुरू हो गई है, कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु पहुंच सुबह इस यात्रा का आगाज करेंगे, हालांकि अगले 150 दिन की यात्रा में राहुल गांधी कंटेनर में सोएंगे जिनमें रुकने लायक व्यवस्था की गई है।

राहुल गांधी व उनके साथ चल रहे यात्री किसी पांच सितारा होटल में नहीं रुकेंगे। कंटेनर में सोने के लिए बेड और टॉयलेट की व्यवस्था की गई है। इस तरह के करीब 50 से अधिक कंटेनर तैयार किए गए हैं, जो यात्रा के मुताबिक अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएंगे और हर दिन यात्रा के समापन के बाद यात्री उन्हीं कंटेनर में रातभर रुकेंगे।

वहीं राहुल उद्घाटन समारोह के लिए गांधी मंडपम में तीन राज्यों तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री राहुल गांधी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपेंगे। यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक होगी और 3500 किलोमीटर की यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों तक जाएगी।

राहुल गांधी सुबह तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बुदूर शहर पहुंचे और कांचीपुरम में वह अपने पिता राजीव गांधी के शहीद स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यहीं एक चुनावी रैली के दौरान मंच पर आत्मघाती विस्फोट कर राजीव की हत्या कर दी गई थी। राहुल इसके बाद 3 बजे तिरुवल्लुवर स्मारक, विवेकानंद स्मारक, कामराज मेमोरियल का दौरा करेंगे। वहीं महात्मा गांधी मंडपम में प्रार्थना सभा भी करेंगे।

भारत जोड़ो यात्रा के लिए 117 नेताओं के नामों की सूची तैयार की गई है। इस अस्थायी सूची में कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा और पूर्व पंजाब के मंत्री विजय इंदर सिंगला का भी नाम है और लिस्ट में युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केशव चंद्र यादव और उत्तराखंड कांग्रेस के संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया के अलावा कई महिला कार्यकर्ताओं के नाम भी शामिल हैं, जो राहुल गांधी के साथ पूरी यात्रा को पैदल पूरा करेंगे।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   7 Sept 2022 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story