मप्र में नागरिक आपूर्ति निगम के 4 अफसर सस्पेंड
- लापरवाही पड़ी भारी
डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्य प्रदेश में नागरिक आपूर्ति निगम में लापरवाही बरतने वाले चार अधिकारियों पर गाज गिरी है। इन सभी को निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता के आरोप में प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम तरुण पिथोड़े ने चार अधिकारी को निलंबित किया है। मण्डला जिले में पदस्थ निगम के जिला प्रबंधक के.एल. शर्मा, कनिष्ठ सहायक पूनम ठाकुर, लालमन बैगा और अशोक पटाइत को निलंबित किया गया है।
बताया गया है कि प्रभारी जिला प्रबंधक शर्मा को केन्द्र सरकार द्वारा जारी एसओपी के अनुसार निर्धारित समय में एटीआर प्रेषित नहीं करने एवं पर्यवेक्षण नहीं करने पर निलंबित किया गया है। कनिष्ठ सहायक ठाकुर को मंडला प्रदाय केंद्र पर 174 एमटी अमानक सीएमआर प्राप्त करने, कनिष्ठ सहायक बैगा को मनेरी प्रदाय केंद्र पर 870 एमटी अमानक सीएमआर और कनिष्ठ सहायक पटाइत को बिछिया प्रदाय केंद्र पर 580 एमटी अमानक सीएमआर प्राप्त करने के आरोप में निलंबित किया गया है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   2 Sept 2022 11:00 AM IST