इजरायल के 40 शहरों और कस्बों में रात को लगेगा कर्फ्यू

40 cities and towns in Israel will be curfew at night
इजरायल के 40 शहरों और कस्बों में रात को लगेगा कर्फ्यू
इजरायल के 40 शहरों और कस्बों में रात को लगेगा कर्फ्यू
हाईलाइट
  • इजरायल के 40 शहरों और कस्बों में रात को लगेगा कर्फ्यू

तेल अवीव, 7 सितंबर (आईएएनएस)। देश के कोविड-10 के उच्च संक्रमण वाले 40 शहरों और कस्बों में रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है।

इसकी घोषणा एक विशेष इजरायली मंत्री समिति ने सरकारी बयान जारी करके की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए संयुक्त बयान के हवाले से कहा कि कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

कर्फ्यू के दौरान केवल जरूरी व्यवसायों को खोलने की अनुमति दी जाएगी और साथ ही लोगों को उनके घर से 500 मीटर के अंदर ही आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।

इन शहरों और कस्बों में घर के अंदर 10 और बाहर 20 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा, साथ ही स्कूल और किंडरगार्टनबंद रहेंगे।

देश में रविवार को कोरोनावायरस के 1,708 नए मामले सामने आए, इसके बाद कुल संख्या 1,30,644 हो गई है। वहीं 12 नई मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 1,019 हो गई है। इसके अलावा गंभीर मरीजों की संख्या 439 से बढ़कर 453 हो गई है। वहीं अब तक 1,02,477 लोग बीमारी से उबर चुके हैं।

एसडीजे/जेएनएस

Created On :   7 Sep 2020 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story