यूपी से भाजपा के 8 उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल

8 BJP candidates filed nomination from UP
यूपी से भाजपा के 8 उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल
राज्यसभा चुनाव यूपी से भाजपा के 8 उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मंगलवार को भाजपा के आठ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।विधान भवन में पर्चा दाखिल करने के दौरान भाजपा प्रत्याशियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और दो उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।

मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले भाजपा उम्मीदवारों में लक्ष्मीकांत वाजपेयी, डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, सुरेंद्र नगर, बाबू राम निषाद, संगीता यादव, दर्शन सिंह, डॉ के लक्ष्मण और मिथिलेश कुमार शामिल हैं।भाजपा ने आठ उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवार उतारे, जिनमें निर्दलीय के तौर पर कपिल सिब्बल और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी शामिल हैं।राज्यसभा की 11 सीटों के लिए चुनाव होने हैं।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   31 May 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story