पीएम मोदी से मिलने के बाद बोले अमरिंदर, पंजाब में आतंकवाद और गैंगस्टरवाद एक साथ चल रहा है

After meeting PM Modi, Amarinder said, terrorism and gangsterism are going on together in Punjab
पीएम मोदी से मिलने के बाद बोले अमरिंदर, पंजाब में आतंकवाद और गैंगस्टरवाद एक साथ चल रहा है
दिल्ली पीएम मोदी से मिलने के बाद बोले अमरिंदर, पंजाब में आतंकवाद और गैंगस्टरवाद एक साथ चल रहा है
हाईलाइट
  • पीएम मोदी से मिलने के बाद बोले अमरिंदर
  • पंजाब में आतंकवाद और गैंगस्टरवाद एक साथ चल रहा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि सर्जरी होने के बाद वो पहली बार प्रधानमंत्री से मिलने आए हैं। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री के साथ शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए कहा कि उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रधानमंत्री के साथ बातचीत की। पंजाब के हालात पर चिंता जताते हुए अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाब में आतंकवाद और गैंगस्टरवाद एक साथ चल रहा है। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार दोनों आ रहे हैं।

सिंह ने हाल ही में पंजाब में पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमला जिस आरपीजी से किया गया था वो एक एन्टी टैंक वेपन है और चिंता की बात यह है कि जब ड्रोन के जरिए पाकिस्तान इस तरह के हथियार भेज रहा है तो वहां से इस तरह के और भी हथियार भेजे जा सकते हैं।

उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हालात बिगड़ने पर यही हथियार राज्य के नौजवानों के हाथ में नजर आ सकता है। सिंह ने आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति भी बुरी तरह से खराब हो चुकी है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   15 Dec 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story