सपा के बाद कांग्रेस नेता ने गडकरी को दिया ऑफर
- हमारे साथ आओं
- हम देंगे समर्थन
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बीते समय से देश में ऑफर की राजनीति खूब चमक रही है। बीजेपी ने तमाम दलों से नाराज नेताओं, जनप्रतिनिधियों को अपनी पार्टी में शामिल किया है। कई राज्यों में तो दल बदल कर आए विधायकों के साथ मिलकर बीजेपी ने सरकार भी बना ली है। लेकिन राजनीति की बदलती हवा में अब बीजेपी के नेताओं को भी अन्य पार्टियों की ओर से जमकर ऑफर मिल रहे है।
हाल ही में समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अपने साथ आने और सौ विधायकों को साथ लाने के साथ सीएम बनाने का ऑफर दिया था।
कुछ ही दिन बीते कि अब महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी के दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कांग्रेस के साथ आने का ऑफर दिया है। कांग्रेस नेता पटोले ने ऑफर के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि दिग्गज नेता गडकरी बीजेपी से नाराज चल रहे है। बीजेपी में उनके हालात ठीक नहीं है। पटोले ने कहा गडकरी हमारे साथ आएं, हम उनका समर्थन करेंगे। पटोले ने इससे आगे कहा कि इस संबंध में जल्द वो गडकरी से मुलाकात करेंगे। हालांकि सपा प्रमुख के ऑफर के बाद डिप्टी सीएम मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के सौ विधायक बीजेपी के सम्पर्क में है। अब देखना ये होगा कि बीजेपी से नाराज चल रहे गडकरी कांग्रेस नेता पटोले के ऑफर पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
Created On :   10 Sept 2022 8:26 PM IST