ठीक होने के बाद एम्स से डिस्चार्ज हुए अमित शाह

Amit Shah was discharged from AIIMS after recovering
ठीक होने के बाद एम्स से डिस्चार्ज हुए अमित शाह
ठीक होने के बाद एम्स से डिस्चार्ज हुए अमित शाह
हाईलाइट
  • ठीक होने के बाद एम्स से डिस्चार्ज हुए अमित शाह

नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) से सोमवार को छुट्टी दे दी गई है। उन्हें दो सप्ताह पहले पोस्ट-कोरोनोवायरस देखभाल के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

एम्स ने शनिवार को एक स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया, जिसमें कहा गया था कि शाह ठीक हो चुके हैं और उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

अमित शाह (55) ने 2 अगस्त को ट्वीट कर कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। बीमारी के शुरुआती लक्षणों के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी।

शाह ने कहा था कि वह ठीक हैं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री का 14 अगस्त को कोविड -19 टेस्ट निगेटिव आने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

हालांकि चार दिन बाद ही शाह को थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद पोस्ट-कोरोनावायरस उपचार के लिए चिकित्सीय संस्थान में भर्ती कराया गया था।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   1 Sept 2020 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story