दिल्ली में एमसीडी चुनाव का ऐलान आज संभव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव की रणभेरी शुक्रवार शाम तक बज सकती है। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारियां कर ली हैं और शुक्रवार को शाम तक चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।
आपको बता दें कि शाम 4:00 बजे चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। दिसंबर के पहले हफ्ते में दिल्ली नगर निगम चुनाव हो सकते हैं। अगर आज ही चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करता है तो शुक्रवार से ही चुनाव आचार संहिता लगाई जाएगी। राज्य चुनाव आयोग ने भी चुनाव के कार्यक्रमों की तैयारी कर ली है।
गौरतलब है कि दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी के वाडरें का परिसीमन करने के बाद उनको आरक्षित करने का काम भी पूरा कर लिया है। आपको बता दें कि एकीकृत होने के बाद दिल्ली नगर निगम के 250 वाडरें पर चुनाव होगा। इससे पहले दिल्ली नगर निगम तीन भागों में विभाजित था। पहले दिल्ली नगर निगम में 272 वार्ड थे और अब परिसीमन के बाद दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड हैं।
चुनाव आयोग ने रिटनिर्ंग ऑफिसर भी नियुक्त कर दिए हैं, और वार्ड स्तर पर मतदान केंद्र बनाकर और राजनीतिक दलों के साथ आम लोगों से भी उनकी आपत्तियां और सुझाव ले लिए हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   4 Nov 2022 12:30 PM IST