योगी सरकार के एक और मंत्री जय कुमार जैकी कोरोना पॉजिटिव
- योगी सरकार के एक और मंत्री जय कुमार जैकी कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ 11 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। योगी सरकार के एक और मंत्री जय कुमार सिंह जैकी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। कारागार तथा लोक सेवा प्रबंधन राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी की शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
जय कुमार सिंह जैकी फतेहपुर के जहानाबाद से अपना दल के विधायक हैं। मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर गुरुवार को मैंने अपनी जांच कराई, जो पॉजिटिव आई है। डॉक्टर से परामर्श के बाद मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मेरा निवेदन है कि पिछले एक सप्ताह के भीतर जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट कर लें और जरूरत लगे तो अपनी जांच करा लें।
प्रदेश सरकार में इससे पहले 18 मंत्री कोरोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह दो बार संक्रमित हुए हैं। इनके अलावा ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, सिद्घार्थनाथ सिंह, मोहसिन रजा, बलदेव सिंह औलख कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जबकि कोरोना से मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो चुकी है।
विकेटी/एएनएम
Created On :   11 Sept 2020 3:30 PM IST