बाइडेन ने जीता बैटलग्राउंड मिशिगन

Biden wins Battleground Michigan
बाइडेन ने जीता बैटलग्राउंड मिशिगन
बाइडेन ने जीता बैटलग्राउंड मिशिगन
हाईलाइट
  • बाइडेन ने जीता बैटलग्राउंड मिशिगन

वाशिंगटन, 5 नवंबर (आईएएनएस)। डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने बैटलग्राउंड मिशिगन को 16 इलेक्टोरल वोट के साथ जीत लिया है।

द हिल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, सीएनएन और एनबीसी न्यूज दोनों ने बुधवार शाम को बाइडेन के जीतने की बात कही। हालांकि अन्य प्रमुख राज्यों जैसे कि पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलाइना और नेवाडा में विजेता घोषित होना बाकी है।

वहीं 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को मिशिगन से 47.50 प्रतिशत और उनकी प्रतिद्वंदी हिलरी क्लिंटन को 47.27 प्रतिशत वोट मिले थे।

इस बार ट्रंप और बाइडेन दोनों ने चुनाव के पहले मिशिगन में प्रचार किया था। मिशिगन उन तीन राज्यों में से दूसरा है जिसे बाइडेन ने जीता है, जबकि यहां पहले ट्रंप विजयी हुए थे।

बुधवार रात तक बाइडेन को इलेक्टोरल कॉलेज यानि निर्वाचक मंडल के 264 वोट मिले थे, जबकि ट्रंप को 214 वोट मिले। राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट जरूरी हैं।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   5 Nov 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story